Sanjay Raut: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में इस्तीफों की झड़ी लगी है. अब तक 14 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. इस बीच, शिवसेना सांसद (Shiv Sena MP) संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 10 और मंत्री योगी सरकार (Yogi Government) से इस्तीफा देंगे. ये हवा किस ओर बह रही है आप समझ लीजिए.
संजय राउत ने कहा, ‘मैंने कल कहा था कि ये इस्तीफों का आंकड़ा बढ़ता जाएगा. आप देखिए. पांच साल से लोग दबाव में काम कर रहे थे. वैसे काम तो कुछ नहीं हुआ है, सिर्फ इवेंट हुआ है. देश के लोगों के जो सवाल थे वो तो वैसे ही हैं. 80 प्रतिशत बनाम 20 प्रतिशत कहने से वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है, लेकिन देश का विकास नहीं हो सकता. लोग परिवर्तन चाहते हैं और जब मंत्री ही छोड़कर जा रहे हैं तो आप समझ लीजिए कि हवा किस ओर बह रही है.’
#उत्तरप्रदेश #बीजेपी


