posted on : नवम्बर 11, 2024 5:00 अपराह्न
कोटद्वार । श्री देव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोटद्वार स्थित एक निजी होटल मैनेजमेंट संस्थान के बीएचएम द्वितीय सेमस्टर के छात्रों को लगभग सभी विषयों में फेल करने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। विवि की लापरवाही के खिलाफ संस्थान के छात्रों और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को झंडाचौक पर प्रदर्शन किया और विवि प्रशासन का पुतला दहन किया।
इस अवसर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि बीएचएम द्वितीय सेमेस्टर के सभी छात्रों को सभी विषयों में अनुतीर्ण करना विवि प्रशासन की लापरवाही है। इस कारण छात्रों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। इससे छात्रों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। कहा कि श्री देव सुमन विवि की लापरवाही पहले भी सामने आती रही हैं। विवि से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों को भी विवि की लापरवाही का नतीजा भुगतना पड़ रहा है। कहा कि श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन पर बाध्य होगी। इसके बाद छात्रों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में आशुतोष रावत, प्रियांशु, सुरजीत राणा, हिमांशु बलूनी, आयुष सुंडली, दीपक गौड़, आशीष रावत, आदित्य बिष्ट, गौरव थापा, पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल सहित संस्थान के कई अन्य छात्र शामिल रहे।