posted on : जनवरी 5, 2025 10:40 अपराह्न
कोटद्वार (गौरव गोदियाल )। इन्हें न नियम की चिंता है, न कानून का भय। बेधड़क, बेपरवाह होकर बस अड्डे के गेट से यात्रियों को ले जाते हैं। जब तक इनके डग्गामार भर नहीं जाते, अपने स्थान से हिलते नहीं। इनके वाहन जाने के बाद परिवहन निगम की बसें निकलती हैं। रोडवेज बस अड्डे के समीप प्रतिदिन ऐसा ही दृश्य रहता है। बस अड्डे के समीप डग्गामार वाहन चालकों की खुलेआम मनमानी चलती है। इसे उनकी अधिकारियों से सेटिंग कहें या उनका खौफ। डग्गामार वाहन चालकों को रोकने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा है ।
डग्गामार वाहनों का मुख्य अड्डा गोविंद नगर स्थित गुरुद्वारे के समीप है वहीं बाजार चौकी के समीप भी यह डग्गामार वाहन दिखाई देते हैं । अब सवाल यह उठता है कि आखिर किस की शह पर डग्गामार वाहन खुलेआम सवारियां भर रहे हैं । इस बात को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है? अब आगे देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करता है या फिर ऐसे ही डग्गामार वाहन खुलेआम सवारियां भरते रहेंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग पुरोहित कहते हैं कि डग्गामार वाहनों को बंद करने के लिए एआरटीओ व पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। बीते दिनों भी डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही हुई है । अभी भी जो डग्गामार वाहन चल रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। वहीं यातायात निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है यदि डग्गामार वाहन सवारी भरते या ढोते हुए पाए जाएंगे तो वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।