posted on : जनवरी 1, 2022 4:07 अपराह्न
उत्तरकाशी : (कीर्तिनिधी सजवाण )
डुंडा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 31 शंकर की रात को/नववर्ष के दौरान उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान तथा होटल,ढाबों में अवैध रुप से शराब परोसने के प्रचलन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक पी0के0राय उत्तरकाशी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान तहत उ0नि0 संजय शर्मा चौकी प्रभारी डुण्डा के नेतृत्व में चौकी डुण्डा पुलिस द्वारा गत रात्रि मे चेकिंग के दौरान बिष्ट फास्ट फूड सेन्टर डुण्डा में अवैध रुप से शराब परोसने पर होटल स्वामी उतरेश सिंह बिष्ट के खिलाफ चौकी डुण्डा पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/68 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।