posted on : मार्च 16, 2024 5:33 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन का आरम्भ स्वयंसेवियों ने प्रातः व्यायाम और योग से किया, उसके पश्चात स्वयंसेवियों ने फायर ड्रिल की ट्रेनिंग ली, फायर ड्रिल की ट्रेनिंग देने के लिए वन विभाग की टीम पनियाली फॉरेस्ट में पहुंच गई थी टीम के साथ स्वयंसेवियों ने फायर ड्रिल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । मध्याह्न भोजन के पश्चात स्वयंसेवियों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में जिसका शीर्षक नई शिक्षा नीति 2020 रखा गया, इसके पक्ष और विपक्ष में स्वयंसेवियों ने ग्रुप वाइज प्रतिभागिता की, जिसमें पक्ष में स्वयंसेवी नंदिनी, गौतम नेगी, और पूजा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे ।
वहीं विपक्ष में आयुष तिवारी, रश्मि और गौरव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशनी असवाल ने नई शिक्षा नीति के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने नई शिक्षा नीति के रूपरेखा पर अपने विचार प्रस्तुत किये । कार्यक्रम के अंत में डॉ सरिता चौहान ने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि इससे शिक्षा में ढांचागत परिवर्तन आएगा । कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी दीपक कोटनाला ने किया । इसके पश्चात सायंकाल स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया ।