उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी): जनपद आपातकालीन परिचालन मिली जानकारी के मुताबिक वाहन संख्या UkCA1869 जो उत्तरकाशी से सींमेन्ट लेकर चला था। जिसके भुक्की आस पास लापता होने की सुचना है। वाहन मे चालक अजीत सिहं पुत्र भीम सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी सुक्की उत्तरकाशी था। जो उत्तरकाशी से सीमेंट लेकर चला था। जिसका गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भूक्की के आसपास क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना की दृष्टिगत थाना हरसिल,एसडीआरएफ टीम, राजस्व टीम, ड्रोन कैमरा टीम के द्वारा खोजबीन कि गयी। लापता वाहन व चालक कोई पता नही चल पाया है। उक्त क्षेत्र मे मौसम खरब होने के कारण सांय चार बजे खोजबीन रोक दी गयी। कल पुनः खोजबीन की जायेगी।