posted on : अक्टूबर 22, 2024 4:33 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): अवैध नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुये पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये डामटा से 1 किमी आगे नैनबाग की तरफ पुलिया के पास से राहुल बुढामगर चंद्र बहादुर हाल जगदीश होटल जानकी चट्टी एवं प्रकाश मगर पुत्र राम बहादुर निवासी गोरी नेपाल हाल सियाणा चट्टी उम्र 30 वर्ष नामक दो नेपाली मूल के युवकों को क्रमशः 4.02 ग्राम व 2.76 ग्राम (कुल 6.78 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत लगभग 230000 रुपए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों युवकों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस टीम
- उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट-चौकी प्रभारी डामटा
- अ0उ0नि0 अमर सिंह
- कानि0 रोशन तोमर
- कानि0 पूरण सिंह
- एसओजी टीम