posted on : मई 28, 2022 9:40 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): आज समय करीब 03.30 एक एंबुलेंस गर्भवती महिला अर्चना पत्नी रजनीश निवासी सिरोर नेताला उत्तरकाशी से देहरादून लेकर जा रही थी । बताते चलें कि उक्त महिला को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से देहरादून रेफर किया गया था। और जब वे चिनियालीसैड को नगुन बैरियर से लगभग 500 आगे रोड बंद होने के कारण फंस गए । वही तैनात कांस्टेबल 263cp रजनीश, HG जयप्रकाश व 108 के कर्मियों के द्वारा स्ट्रचर की मदद से दुसरी तरफ खडी 108 मैं स्विफ्ट कर सकुशल देहरादून भेजा गया. गर्भवती महिला के परिजनों द्वारा पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया।


