posted on : दिसम्बर 4, 2021 9:53 पूर्वाह्न
देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 455 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। यह पद प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 26 विषयों के लिए आमंत्रित किए गए हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी 24 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को मात्र 20 दिन ही मिलेंगे। इसके लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर लॉग इन करना होगा। वहीं भर्ती से संबंधित संपूर्ण विज्ञापन की जानकारी जल्द आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध की जाएगी।