देहरादून : उत्तराखंड शासन ने 11 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए है. जिसमें PCS उदयराज को अपर सचिव गन्ना, PCS हरीश चंद्र कांडपाल को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर, PCS बंशीधर तिवारी को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा, PCS दीप्ति सिंह को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा, PCS जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन उधम सिंह नगर, PCS जगदीश चंद्र कांडपाल को बाध्य प्रतीक्षा रखा गया हैं. जबकि PCS कौस्तुभ मिश्र को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर, PCS दयानंद सरस्वती को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार, PCS राकेश चंद्र तिवारी को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर, PCS विनोद कुमार को डिप्टी कलेक्टर देहरादून एवं PCS बृजेश कुमार तिवारी को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया।


