posted on : जनवरी 21, 2024 2:36 अपराह्न
चंपावत : पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति द्वारा समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व होटल/ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा 20 जनवरी 2024 को टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु सघन चेंकिग अभियान चलाया गया। होटल ढाबा चेकिंग के दौरान अभियुक्त जय दत्त पुत्र दत्त राम निवासी ग्राम ललुवा पानी जनपद चंपावत को अपनी दूकान में बैठाकर अवैध तरीके से शराब पिलाते हुए गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त सम्बंध में कोतवाली चम्पावत में एफआईआर न. 01/24 धारा 21/60 आबकारी अधीनियम पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पिंकी धामी एवं कानी0 पंकज राय शामिल रहे ।


