posted on : मार्च 14, 2023 6:53 अपराह्न
गैरसैंण (भराड़ीसैंण): भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में चल रहे विधानसभा सत्र के दूसरे दिन गैरसैंण की महिला मंगल दल की महिलाओं ने दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी| गैरसैंण की महिला मंगल दल की महिलाओं को आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही देखने का मौका दिया| अपनी पारंपरिक वेशभूषा ने महिलाओं ने सदन की कार्रवाई देखी| सदन की कार्रवाई देखने के बाद सभी महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला, सभी में लोकतंत्र के मंदिर को इतने पास से देखने एवं सदन के भीतर माननीय सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर की जा रही चर्चा को लेकर उत्सुकता भी पैदा हुई| संसदीय कार्यवाही देखने का मौका देने के लिए महिलाओं ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का आभार व्यक्त किया।


