posted on : जून 7, 2023 12:19 पूर्वाह्न
देहरादून : केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल में अध्ययनरत देहरादून निवासी छात्रा इशिता सक्सेना इंफाल में बिगड़ रही परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तराखंड सरकार से घर वापसी हेतु मदद की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सोनिका ने समन्वय करते हुए इशिता की सुरक्षित वापसी के लिए इंफाल सरकार से समन्वय करते हुए इशिता की वापसी हेतु व्यवस्था की गई । इसके लिए प्लेन की टिकट करवा दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि इशिता के लिए टिकट बुक करा दी गई है वह कल शाम तक देहरादून पहुंच जायेंगी। इशिता के परिजनों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं जिलाधिकारी देहरादून का धन्यवाद दिया।


