posted on : नवंबर 4, 2023 5:08 अपराह्न
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार छात्रसंघ चुनाव 2023-24 में आगामी सात नवम्बर को छात्र संघ चुनाव को शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव सम्पन्न कराने का जिम्मा संभाल लिया है । शनिवार को छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है । बताते चलें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वंदे मातरम संगठन व एनएसयूआई और जय हो मिलकर चुनाव लड रहे हैं। महाविद्यालय ने आगामी सात नवम्बर को छात्र संघ चुनाव सम्पन्न करने व उसी दिन मतगणना कर जीते हुए प्रत्याशीयों का शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।


