posted on : जनवरी 8, 2025 4:46 अपराह्न
कोटद्वार । मवाकोट और डाडामंडी में मकर सक्रांति के मौके पर आयोजित होने वाले गेंद मेले के सफल आयोजन के लिए दोनों गेंद मेला समिति के पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक बुधवार को तहसील सभागार में आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने विभागीय अधिकारियों को मवाकोट और डाडामंडी में जरूरी व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए। बैठक में दोनों समितियों के पदाधिकारियों ने कहा कि मवाकोट और डाडामंडी गेंद मेला मैदान वन सीमा से सटे हुए हैं। जिसमें दिन के समय ही हाथी एवं गुलदार का खतरा बना रहता है। जिस पर एसडीएम ने वन विभाग के अधिकारी को मेले के दौरान वन विभाग की टीम बनाकर लगातार गश्त करने व वन्यजीवों के आबादी व मेला क्षेत्र में धमकने को रोकने के लिए अतिरिक्त टीम व बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने पुलिस को मवाकोट व डाडामंडी में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने के लिए निर्देशित किया। नगर निगम के अधिकारियों को मवाकोट मैदान की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लोनिवि दुगड्डा के अधिकारियों को मवाकोट मैदान के समतलीकरण व डाडामंडी मेला स्थल को जाने वाले रास्ते को ठीक करने के लिए जेसीबी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर गेंद मेला समिति डाडामंडी के अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, गेंद मेला समिति मवाकोट के अध्यक्ष कुलदीप रावत, सचिव भवानी दत्त लखेड़ा, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, नायब तहसीलदार सरदार सिंह चौहान, ऊर्जा निगम की ईई नंदिता अग्रवाल, लोनिवि दुगड्डा की एई आकांक्षा बहुगुणा, जल संस्थान के एई देवकी नंदन जोशी, दुगड्डा चौकी प्रभारी एसआई पीएस नेगी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ सारंग राकेश, वन विभाग के रजत कपिल, परिवहन कर अधिकारी जयंत वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।