posted on : मार्च 6, 2025 9:28 अपराह्न
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा डिग्री कॉलेज रोड के पास सघन चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा चालक दलजीत सिंह को चेकिंग हेतु रोका गया। तलाशी लेने पर मानपुर निवासी ई-रिक्शा चालक दलजीत सिंह बिष्ट पुत्र शम्भू सिंह बिष्ट के पास से 676 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर चालक द्वारा बताया गया कि ये चरस मेरे द्वारा बागेश्वर से मंगाया गया है और मैं कोटद्वार में छोटी छोटी मात्रा में सप्लाई करता हूं। पुलिस टीम द्वारा बरामद माल को मौके पर सील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन ई-रिक्शा वाहन संख्या- यूके 15टी A- 2051 को सीज कर दिया गया है।


