कोटद्वार । शादी-विवाह, चूड़ाकर्म संस्कार और जन्म दिन के सार्वजनिक समारोह में मेहमानों को शराब नहीं परोसने की मुहिम में अब कोटद्वार रेलवे का नाम भी जुड़ गया है। रेलवे के लोगों ने बैठक कर सार्वजनिक समारोह में शराब नहीं पीने और न पिलाने का संकल्प लिया।
बुधवार को स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोटद्वार रेलवे परिसर के समस्त कर्मचारी एकत्रित हुए । बैठक में रेलवे के लोगों ने युवाओं में नशाखोरी की बढ़ती लत पर चिंता जताई। कहा धार्मिक आयोजनों में शराब परोसने से झगड़े बढ़ रहे हैं। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अब रेलवे के कर्मचारी किसी भी शादी-विवाह, चूड़ाकर्म संस्कार, जन्म दिवस और धार्मिक आयोजनों में शराब नहीं परोसेंगे और ना ही उसका हिस्सा बनेंगे । बैठक में सभी कर्मचारियों ने इस विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया । इस अवसर पर कमल नेगी, रामाश्रय राम, अजय सिंह, हीरा सिंह, गोवर्धन, राकेश बिष्ट, फूल सिंह, कुसुम आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।


