posted on : जून 2, 2023 4:40 अपराह्न
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार में मंगलवार को कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों के पुनः संचालन की मांगो को लेकर शहर के तमाम संगठनों ने मिलकर रेल रोको अभियान चलाया । जिससे कुछ समय के लिए रेल सेवा बाधित रही । वहीं इस अभियान को देखते हुए रेलवे स्टेशन मे भारी पुलिस बल तैनात रहा । आपको बता दे कि कोटद्वार से दिल्ली के लिए मसूरी एक्सप्रेस व गढ़वाल एक्सप्रेस चला करती थी जिसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया था जिसके बाद उसका दोबारा संचालन नहीं हो पाया साथ ही पहले कई अन्य ट्रेने भी कोटद्वार से अन्य राज्यों के लिए चला करती थी जो अब बंद हो गई है उन्ही ट्रेनों का दुबारा संचालन करने के लिए शहर के तमाम संघठनो ने मिलकर स्टेशन मे अपना धरना प्रदर्शन कर रेल को भी रोक दिया जिससे थोड़े समय के लिए रेल सेवा बाधित हो गई ।
इस अवसर पर कोटद्वार बताओ संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र उनियाल ने बताया कि कोटद्वार की समस्याओं के लिए सभी संगठनों को एक ही बैनर के नीचे लाकर मांगो को मनवाया जाएगा । उनका कहना है कि जिस प्रकार से अंग्रेजों के समय में ट्रेनों का संचालन होता था उसी प्रकार से पुनः ट्रेनों का संचालन किया जाए । कार्यक्रम के अंत में रेल मंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को तहसीलदार मंजीत सिंह के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया । इस अवसर पर नागरिक मंच, पतंजलि योग समिति, सनेह विकास समिति, सरोजनी देवी लोक कल्याण समिति, तीलू रौतेली विकास मंच, व्यापार संघ, ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच, उत्तराखंड लोक साहित्य मंच, पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक संगठन, अवकाश प्राप्त कर्मचारी संगठन, गोपाल गोलोक सेवा समिति, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, उत्तराखंड विकास पार्टी, जौनपुर विकास समिति, साहित्यांचल सहित कई संगठनों के लोगों प्रतिभाग किया ।


