posted on : मार्च 15, 2024 3:18 अपराह्न
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल के वनस्पति विज्ञान विभाग के द्वारा पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन विषय पर आमंत्रित व्याख्यान का किया गया आयोजन । कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. एलआर राजवंशी द्वारा ऑनलाइन माध्यम जुड़े सभी अतिथियों का स्वागत कर किया गया।
इस कार्यक्रम में उदयपुर राजस्थान की नेचर एनालिटिका कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. ओपी शुक्ला द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण दिया गया। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को ईआईए के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश की वृहद विकास परियोजनाओं जैसे जल विद्युत परियोजना, कारखानों की स्थापना, राजमार्गों का निर्माण, नगरीय विकास परियोजना आदि के क्रियान्वयन के लिए ई आई ए अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ई आई ए की सहायता से हम विकास परियोजनाओं द्वारा पर्यावरण पर होने वाले प्रभावों का अध्ययन एवं उसके दुष्प्रभावों को कम करने का प्रयास करते हैं। इस कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ. आरके द्विवेदी, डॉ. डीसी बेबनी, डॉ. संजय मदान, डॉ. शुभम काला, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. डीसी मिश्र डॉ. अर्चना नौटियाल एवं विभिन्न संकायों के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पवनिका चंदोला ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरके द्विवेदी ने किया।