posted on : मार्च 16, 2023 8:06 अपराह्न
कोटद्वार । पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में विगत 5 नवंबर को प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के कुशल नेतृत्व में संस्कृत ज्ञान परिक्षा संपन्न हुई थी । गुरुवार को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस परीक्षा में 97 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जिनमें से 67 छात्र छात्राओं को प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एमडी कुशवाहा के कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही द्वितीय स्थान प्राप्त प्रियंका बीएससी प्रथम सेमेस्टर बायो ग्रुप की छात्रा को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और तीन सौ रुपए की धनराशि भी दी गई।
प्रभारी प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में निरंतर कर्म करते हुए सतत अग्रसर होने हेतु शुभकामनाएं दी । साथ ही कुलदीप मेंदोला संयोजक ने भी अपने कथन में कहा कि हमें अपनी संस्कृति के साथ निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। भारत की दो प्रतिष्ठाये हैं संस्कृत और संस्कृति। संस्कृत हमें संस्कार देती है और संस्कृति हमें जीवन प्रदान करती है। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ अभिषेक गोयल, डॉ योगिता, डॉ डीएस चौहान, डॉ शोभा रावत, डॉ अरुणिमा, डॉ रंजना सिंह, डॉ तृप्ति दीक्षित, डॉ कपिल देव थपलियाल, डॉक्टर धनेंद्र, डॉ सुमन कुकरेती एवं डॉ प्रियम अग्रवाल उपस्थित रहे ।


