posted on : मार्च 19, 2024 12:01 पूर्वाह्न
उत्तरकाशी : लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्पादनार्थ जिले में नियुक्त मतदान कार्मिकों को आगामी 20, 21 व 22 मार्च को पहले दौर का प्रशिक्षण स्व. श्री रामचन्द्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी में प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों को इवीएम व वीवीपैट तथा मतदान से सम्बंधित विभिन्न कार्यो व प्राविधानों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर कार्मिकों को डाक मतपत्र अथवा ई.डी.सी. के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदत्त किये जाने संबंधी जानकारी भी प्रदान की जायेगी।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण को लेकर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि कार्मिकों को सभी पहलुओं पर गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण दिया जाय। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण और अन्य व्यवस्थाओं से सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थायें कर तय तिथियों पर कार्ययोजना के मुताबिक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।


