posted on : सितंबर 18, 2022 6:52 अपराह्न
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा अधिनस्थ कार्मिकों को आमजन की सहायता एवं Victim Oriented Policing के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी कृपाल सिंह मय हमराह कानि. रामवीर सिंह थाना क्षेत्रान्तर्गत मैदनी तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान सड़क पर एक मोबाइल पड़ा मिला। पुलिस कर्मियों द्वारा मोबाईल के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो मोबाईल प्रताप सिंह नेगी पुत्र गोविंद सिंह, निवासी गांव टिटौली, थाना रिखणीखाल द्वारा मोबाइल की पहचान कर उक्त मोबाइल को अपना होना बताया गया। जिसके उपरान्त पुलिस कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये मोबाइल को प्रताप सिंह निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ फोन अपने पास पाकर प्रताप सिंह द्वारा पौड़ी गढ़वाल पुलिस की प्रसंशा की गई और मुस्कुराते हुए अपने गंतव्य को चले गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी कृपाल सिंह एवं आरक्षी रामवीर सिंह को उत्साहवर्धन हेतु नगद पारितोषिक से सम्मानित किया गया।


