posted on : मार्च 8, 2025 7:06 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के भौतिक विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित विज्ञान क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेता रहे छात्र-छात्राओं को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ डीएस नेगी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में आस्था केष्टवाल, अवंतिका सेमवाल, मीनाक्षी नौगाईं ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया एवं पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी कौशल, आस्था पोखरियाल, अर्चना शाह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं में सुहानी मलासी, सुरभि एवं प्रिया को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर उपस्थित बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश चौहान ने पुरस्कार वितरण में सहयोग करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने कार्य को रूचि लेते हुए मेहनत से करने पर बल दिया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ डीएस नेगी ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशीर्वचन दिए एवं विभागीय कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करते हुए कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहने एवं अनुशासन बनाते हुए पठन-पाठन करने के लिए प्रेरित किया। विभाग प्रभारी डॉ सुरभि मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।


