posted on : मई 23, 2023 10:17 अपराह्न
कोटद्वार । बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद हरिद्वार मंगलवार को कोटद्वार पहुंचे । जिसके बाद उन्होंने वन विभाग के पनियाली गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता की । पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि भाजपा सरकार उत्तराखंड और भाजपा की केंद्र सरकार, उत्तराखंड राज्य के समग्र विकास हेतु बड़ी-बड़ी योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड देव भूमि को विश्व पटल पर स्थान दिला रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कोटद्वार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, इस दिशा में व्यापक योजनाएं बनकर तैयार हैं। डॉ निशंख ने कोटद्वार को अपना घर बताते हुए कहा कि कोटद्वार के विकास को लेकर कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी और जो भी कोटद्वार की आवाम की मांग है, वह कोई भी हो इन सब पर भाजपा आला नेतृत्व और उत्तराखंड सरकार मुस्तैदी से धरातल पर रूप देने हेतु युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। इस अवसर पर उनके साथ वार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित राम प्रकाश शर्मा, सतीश गौड़, राज गौरव नौटियाल, विजय पोखरियाल, विजय लखेड़ा, विवेक अग्रवाल, बीजेपी युवा जिलाध्यक्ष शांतनु रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


