posted on : फरवरी 15, 2023 11:32 अपराह्न
मुजफ्फरनगर : राज्य गौ सेवा आयोग उत्तराखण्ड के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अथवाल एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर पहुंचे । जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास मंत्री के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से मुलाकात की इस दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उनको पटका पहना कर के स्वागत अभिनंदन किया। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पिछड़ा जाति आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल के कार्यालय पहुंचे साथ ही मुजफ्फरनगर के पूर्व नगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के आवास पर जाकर उनसे भेट की।इस एक दिवसीय दौरे के दौरान आयोग के अध्यक्ष ने मुजफ्फरनगर में चल रही गौ सेवा की गतिविधियों के बारे में गौ सेवकों से जानकारी ली और गौ सेवकों को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरे के दौरान उत्तराखंड राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह गुसाईं साथ में थे।


