posted on : मई 28, 2023 4:28 अपराह्न
लैंसडौन । राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में जी 20 के संदर्भ में गतिमान साप्ताहिक व्याख्यान माला के अंतर्गत शुक्रवार को व्याख्यानमाला का पांचवा व्याख्यान नवीनीकरण ऊर्जा नए आयाम विषय पर भौतिक विज्ञान विभाग ने आयोजित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर राजवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि नवीनीकरण ऊर्जा एवं इसके नए आयाम वर्तमान परिदृश्य में ऊर्जा सेक्टर में संजीवनी का काम कर रहे हैं।
प्राचार्य ने कहा कि भविष्य में भारत नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी अनोखी पहचान स्थापित करेगा तथा समस्त देशवासी इससे लाभान्वित होंगे। भौतिक विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ कमल कुमार एवं सहायक प्राध्यापक डॉ शुभम काला ने संयुक्त रूप से नवीनीकरण ऊर्जा नए आयाम विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान के प्रारंभ में डॉ कमल कुमार ने जी 20 की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला तथा जी 20 के संदर्भ में नवीनीकरण ऊर्जा के विभिन्न आयामों पर व्यापक चर्चा की। डॉ शुभम काला ने नवीनीकरण ऊर्जा इसके विभिन्न प्रकार, वर्तमान में नवीकरण ऊर्जा की जरूरत एवं पूर्ति, इस दिशा में चुनौतियां तथा भविष्य के आयाम को विस्तार से समझाया।
रसायन विज्ञान विभाग के डॉ शहजाद ने छात्र छात्राओं को बताया कि नवीनीकरण ऊर्जा विषय पर अनुसंधान के क्षेत्र में व्यापक अवसर मौजूद हैं जिनका छात्र-छात्राएं लाभ उठा सकते हैं । कार्यक्रम में उपस्थित वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ पंकज कुमार में व्याख्यान के सफल क्रियान्वयन हेतु भौतिक विभाग को शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम के अंत में डॉ कमल कुमार ने व्याख्यान के औपचारिक समाप्ति की घोषणा की तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ शुभम काला ने उपस्थित प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


