posted on : अक्टूबर 25, 2024 9:24 अपराह्न
सतपुली । हंस फाउंडेशन के द्वारा वनाग्नि प्रबंधन को लेकर तीन ब्लाक जयहरीखाल, यमकेश्वर और द्वारीखाल के ग्राम स्तर पर चयनित स्वयं सेवियों फायर फाइटर्स को लेकर सतपुली स्थित एक निजी रिसोर्ट में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ बिशन दत्त जोशी वन क्षेत्राधिकारी जयहरीखाल व मटियाली रेंज, अपर उप निरीक्षक सोहनलाल टम्टा, द हंस फाउंडेशन वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश बहुगुणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर बिशन दत्त जोशी वन क्षेत्राधिकारी जयहरीखाल व मटियाली रेंज ने कहा कि वनों में आग बुझाने से पहले हमें आग लगाने वाले लोगों को चिन्हित करना होगा तथा आग की घटनाओं को कम करने के लिए गाँव में बैठक कर उसे रोकने को लेकर कार्य करना होगा जिससे वनाग्नि की घटना न हो सके ।
द हंस फाउंडेशन वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सतीश बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें आग लगने की दशा में सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग को सूचित करना चाहिए जिससे आग बुझाने में सरलता हो सके । साथ ही उन्होंने कहा कि वनाग्नि बुझाने में अपनी सुरक्षा के सर्वोपरि रखना चाहिए साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के पीएलवी सतपुली मनीष खुगशाल द्वारा उपस्थित लोगो को विधिक तथा मानसिक विकलांग, मानसिक बीमारी की जानकारी दी गई । इस दौरान इस प्रशिक्षण में पहुंचे लोगों को अग्नि शमन इकाई सतपुली के प्रभारी राजेन्द्र हिंदवाल द्वारा आग पर किस प्रकार काबू पाया जाता, आग से झुलसने व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किए जाने, उपकरणों का प्रयोग करने सम्बन्धी जानकारी दी गई । वहीं वनाग्नि रोकथाम को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली दस ग्राम सभाओं को दस हाजर रूपये के चेक देकर सम्मानित किया गया । साथ ही प्रशिक्षण लेने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।
इस दौरान विशन दत्त जोशी रेंज जयहरीखाल वन क्षेत्राधिकारी, अपर उपनिरीक्षक सोहनलाल टम्टा, द हंस फाउंडेशन वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सतीश बहुगुणा, अग्नि शमन इकाई सतपुली के प्रभारी राजेन्द्र हिंदवाल, ब्लॉक कॉर्डिनेटर संजय बजवाल, पीएलवी सतपुली मनीष खुगशाल, रेखा, नीलम, संगीता, अंजू, विनोद चौहान, देव किशोर नेगी, मान सिंह सहित वन सरपंच ग्राम प्रधान और फायर फाइटर मौजूद रहे।


