posted on : मार्च 27, 2025 12:12 पूर्वाह्न
मंगलौर : राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पंचम दिवस की शुरुआत योगाभ्यास से हुई । उसके बाद स्वयंसेवियो ने प्राथमिक विद्यालय के आस पास की सफाई की। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अनुशासन सिखाया। तत्पश्चात बौद्धिक सत्र की शुरुआत अतिथियों का स्वागत सत्कार करके हुई । जिसमे डॉ. अनुराग ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवियो से कैरियर पर बात की। उन्होंने कहा कि करियर की कॉउंसलिंग से पूर्व हमें अपने मन भावनाओं और विचार की कॉउन्सिलिंग करनी होंगी क्योंकि बिना विचार किये ओर मन बनाये हम कोई भी कैरियर नहीं बना सकते। उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर एवं मन में ही अच्छे विचारो का संचार होता है। इनके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा शर्मा ने स्वंयसेवियों को एकता में शक्ति के विषय में समझाया। उन्होंने कहा जब हम एक होकर कार्य करते है तो कोई भी कठिन कार्य आसान हो जाता है। इस अवसर पर गीता जोशी, रोहित एवंं अन्य सभी स्वयं सेवी उपस्थित रहे।


