posted on : मई 2, 2023 4:43 अपराह्न
लैंसडौन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में मंगलवार को एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान मे महाविधालय की एनसीसी यूनिट ने नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया । अभियान में एनसीसी कैडेट्स ने समाज में बढ़ते नशीलें पदार्थ के सेवन के विरुद्ध विरोध रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया और रैली के माध्यम से मादक पदार्थो से बचने का संदेश दिया । एएनओ डॉ पंकज कुमार और एंटी ड्रग्स के नोडल अधिकारी वीके सैनी ने कैडेट को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य समाज को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशा मुक्त कराना है। जिसमें आप सभी कैडेट्स महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते है । कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय के समन्वयक सहायक प्राध्यापक डॉ वरुण कुमार ने किया और सभी कैडेट्स को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई । इस अवसर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



