posted on : मई 23, 2023 8:52 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): भटवाड़ी के कामर गांव के घने जंगलों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण बकरियों की मौत हो गई व कई बकरियां घायल हो गई है। घटना दोपहर बाद की है जब भटवाडी के आसपास के इलाकों में आज तेज आंधी बारिश व ओलावृष्टि हुई। आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कामर के जंगलों में महेंद्र सिंह की 19 बकरियां हुकुम सिंह की 2 बकरियां नारायण सिया की 5 की मौत की सूचना हुई है। राजस्व विभाग व पशुपालन विभाग की टीम आकाशीय बिजली गिरने से हुई पशु हानि का आकलन करने कल सुबह कामर के जंगलों में जाएगी।


