posted on : मई 7, 2024 5:09 अपराह्न
कोटद्वार। संयुक्त समाज सेवी संगठन ने श्री सिद्धबली मंदिर के नीचे दाई खोह नहर पर सनेह तक हो रहे सुधारीकरण कार्य की धीमी गति पर रोष व्यक्त किया है। इस संबध में संगठन ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में बताया गया है कि दाई खोह नहर पर सिद्धबली से सनेह तक लगभग 9 किमी लंबी नहर पर वर्तमान में सुधारीकरण कार्य चल रहा है। इस कार्य को चलते हुए लगभग तीन महीने से अधिक का समय हो गया है। धीमी गति से हो रहे कार्य के कारण नहर के पूर्ण रूप से बनने की संभावना कम नजर आ रही है। ऐसे में क्षेत्रीय काश्तकारों को फसल रोपाई के लिए पानी उपलब्ध हो पाना मुशिकल लग रहा है। इसके लिए संबधित ठेकेदार की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। ज्ञापन में उपजिलाधिकारी से इस संबध में संबधित विभाग को आवश्यक निर्देश देने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन सिंह रावत, वाचस्पति बहुखंडी, महानंद ध्यानी, हरेंद्र सिंह, सुलतान सिंह, चंद्रमणि देवरानी और सुदर्शन सिंह आदि शामिल रहे।


