posted on : मार्च 21, 2025 9:50 अपराह्न
कोटद्वार । जीआरआरसी के तत्वाधान में आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में आठ दिवसीय मार्शल आर्ट्स एवं आत्मरक्षा शिविर का आयोजन 21 मार्च से शुरू हुआ । विगत वर्षों की भांति वार्षिक परीक्षा के बाद विद्यालय में पाठ्येतर गतिविधियों के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है शिविर में कक्षा एक से पांच तक के 51 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । शिविर में नायक विपिन राणा, नायक सूरज, एएमएआर के प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं । शिविर के पहले दिन उन्होंने छात्र-छात्राओं को सामान्य अभ्यास के बाद पंच के प्रकार, टिचिंग, पंचिंग और किकिंग का प्रशिक्षण दिया ।
प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण एक जीवन कौशल है और यह विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को पैदा करके उन्हें मनोवैज्ञानिक,भौतिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में मुख्य भूमिका निभाता है तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम, कमांडेंट जीआरआरसी का इस शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका मीनाक्षी नौटियाल व अन्य शिक्षक – शिक्षिकाएं मौजूद रही ।


