posted on : जून 20, 2023 5:05 अपराह्न
कोटद्वार। जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा के कोटद्वार की महापौर का पुतला दहन करने को बहुत दुर्भाग्य पूर्ण बताया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा आज तक अंकिता भण्डारी एवं जंतर मंतर पर बैठी महिलाओं के लिए एक शब्द भी अपने मुँह से नहीं निकाल पाई है । यह लोग कोटद्वार विधायिका की नाकामी छुपाने हेतु एवं मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बेकार कार्य पुतला दहन जैसे कार्य कर रही है। विधायिका की अज्ञानता वंश किए गये बयान का पूर्णत: विरोध करती है। इस मौके पर महिला कांग्रेस की सुधा असवाल, नीलम रावत, बसन्ती देवी, सुनीता बिष्ट, आशा कण्डारी, विनीता भारती, कविता भारती आदि मौजूद रहे।


