- भ्रमणशील मंडल की शोभायात्रा पर टीकमपुर गांव से महतोलीअखाड़े तक पूरे रास्ते हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, मुस्लिम समाज द्वारा भी जगह- जगह किया गया स्वागत
लक्सर (जोनी चौधरी): पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमण-शील मंडल (जमात)साधु-संत,महंतों के साथ घोड़ों,बैंड-बाजे व सुंदर झांकीयों के साथ टीकमपुर गांव से धूमधाम के साथ चलकर गांव टांड़ा महतोली स्थित श्री बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण पहुंची, जिसका यहां पहुंचने पर कोठारी महंत प्रेमदास के साथ विधायक संजय गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य हाजी मजहर हसन, पूर्व प्रधान नदीम अहमद, पूर्व विधायक हाजी तस्लीम अहमद, डॉ अजय गुप्ता (विधायक प्रतिनिधि), विजय कुमार(नीटी), वेद प्रकाश गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुभाष चंद्र, सुनील सैनी, अनिरुद्ध सिंगल, सुखबीर सैनी, आदि उपस्थित गणमान्य नागरिको व ग्रामवासियों ने पुष्प-वर्षा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
मार्ग में क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता व उनके परिजनों द्वारा पेशवाई के सभी साधु संतों को भोजन कराने के बाद दक्षिणा देकर आदर सत्कार किया गया। इससे पूर्व भ्रमणशील मंडल पूरे देश में सनातन धर्म की धर्म-पताका फहराते हुए खानपुर के रास्ते लक्सर मे2मार्च को पहुंची थी।जहां से यह रात्रि विश्राम कर 3 मार्च को पीपली गांव में अखाड़ा बड़ा उदासीन पहुंची थी।यहां 4 दिन विश्राम कर यह जमात अकबरपुर ऊद में पहुंची और बहां पर भी चार दिन रुक कर यह गांव टीकमपुर से चल कर सुल्तानपुर के अली चौक, बड़ी मस्जिद व प्रमुख मार्ग से होती हुई बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण टांडा महतोली आश्रम में पहुँची है।
जिसका मार्ग में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के मोहम्मद तौसीफ,जावेद अली एडवोकेट, प्रधान अख्तर हसन, प्रधान शमीम(निहंदपुर), अनवर अली, तस्लीम उर्फ भोला, नौशाद अली, सईद अहमद, डाक्टर नाथीराम, कमरुद्दीन, इकबाल अहमद आदि ने बड़ी मस्जिद पर पेशवाई के साधु संतों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।पेशवाई पर पूरे रास्ते आकाश मार्ग से हेलीकॉप्टर के द्वारा भी भारी पुष्प वर्षा की गई।
पेशवाई में श्री महंत श्री महेश्वर दास जी,महंत रघु मुनि,महंत दुर्गा दास(प्रबंधक कुंभ मेला), महंतअवध्वेतानंद, महंत दिव्याम्बर मुनि, महंत सुखदेवानंद (पीपली) महंत निरंजन दास, महंत जैनेंद्र मुनि, महंत दर्शन दास, महंत शिवानंद,महंत त्रिभुवनदास (बांदा-चित्रकूट), महंत ब्रह्म मुनि, महंत केवल्य नंद, महंत दामोदर दास, महंत निर्मल दास, महंत बलवंत दास स्वामी शिवानंद आदि के अतिरिक्त लगभग 70 साधु-संत मौजूद रहे। शोभायात्रा के मार्ग में अति संवेदनशील इलाका होने के कारण शासन-प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती गई,उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, एसएसआई नीतीश शर्मा, चौकी प्रभारी सुल्तानपुर धर्मेन्द्र सिंह राठी के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल पेशवाई की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा।


