कोटद्वार । शिवरात्रि से पूर्व जगह-जगह पर कांवड़ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है, जैसे पूरा शहर शिव की भक्ति में लीन है। शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो इसका खयाल रखा जा रहा है। शिविर में कांवड़ियों के लिए मेडिकल की सुविधा से लेकर खाने-पीने के इंतजाम किए गए हैं । शिविर का आयोजन कर रहे सतेन्द्र सिंह व प्रमोद कुमार ने बताया कि वह पहली बार शिविर का आयोजन कर रहे हैं । हमारी कोशिश है कि कांवड़ियों को सभी तरह की सुविधा दी जाए । कांवड़ियों के लिए खाने-पीने के साथ-साथ 24 घंटे मेडिकल सुविधा डाक्टर स्वाधीन द्वारा दी जा रही है। इस शिविर में कोई कांवड़िया आता है, तो सबसे पहले उसका मेडिकल चेक-अप किया जाता है। अब तक 100 के करीब कांवड़िया रुक चुके हैं।


