कोटद्वार । राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने लगातार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए जागरूक करने में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाते हुए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने महिला मोर्चे के गठन किया जिसमें प्रदेश महिला उपाध्यक्ष योगिता पन्त ने मुख्य भूमिका निभाई। प्रत्येक जिले से प्रतिभागिता को सुनिश्चित करते हुए जनपद प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जिसमें विभिन्न जिलों से विभिन्न महिलाओ ने संयुक्त मोर्चे के साथ मिलकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए लड़ने का दायित्व संभाल लिया है। संयुक्त मोर्चे के सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश महिला उपाध्यक्ष को इस कृत्य हेतु साधुवाद एवं बधाईंयां दी हैं।
प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष पन्त ने कहा कि मात्र संगठनों में पद तक नही बल्कि आंदोलनों में भी महिलाओ की भूमिका निर्णायक होनी चाहिए यही सुनिश्चित करते हुए आंदोलन में महिलाओं को प्रमुख पदों पर नियुक्ति दी जा रही है। गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष – रश्मि गौड़, कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष रेनु डांगला,अल्मोड़ा- रजनी रावत, पिथौरागढ़- रूचि रावत, नैनीताल- रश्मि पांडेय, चम्पावत- डॉ. सुमन पांडेय, पौड़ी-अवंतिका पोखरियाल , रुद्रप्रयाग- नीलम बिष्ट एवं शशि चौधरी -बागेश्वर- प्रेमा धपोला मैम,टिहरी- यमुना रावत , चमोली- अनीता रावत,हरिद्वार से डॉ. रक्षा रतूड़ी एवं सरिता, उत्तरकाशी से सरिता सेमवाल।
प्रदेश में लगातार चल रही सियासी सरगर्मियों के बीच तीरथ सिंह रावत का नाम सामने आने पर प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा है कि तीरथ सिंह रावत के नए मुख्यमंत्री के रूप में पद पर आसीन होने से पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीदों को पर लग गए हैं । आशा है कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए कुछ सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा कि नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को हार्दिक बधाई । आशा है कि अब पत्राचार से बात बढ़कर बातचीत पर पहुंचेगी। लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर कार्मिक संघर्षरत है जिसका सकारात्मक परिणाम शीघ्र निकाले जाने की उम्मीद नए प्रदेश मुखिया से रहेगी।


