कोटद्वार । कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन किया हुआ है जिसके चलते यातायात वाहन भी खडे है जिससे उनके चालक व परिचालक पर भी आर्थिक संकट गहराने लगा है ।जिसको देखते हुए गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड ने प्रदेश सरकार से वाहन चालकों एवं परिचालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि कंपनी के चालक एवं परिचालकों को प्राकृतिक आपदा वर्ष 2013 की भांति आर्थिक सहायता इस महामारी के समय भी दी जाय। वर्ष 2013 में कंपनी के चालक एवं परिचालकों को काफी राहत मिली थी। इस समय वर्ष 2013 की आपदा से भी अधिक नुकसान लॉकडान होने के कारण हुआ है।
जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में महामारी घोषित कर दी गई है और पूरे देश में लॉकडाउन के कारण समस्त वाणिज्यिक गतिविधियां ठप हो गई है। जोकि इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिए आगे भी जारी रहने की संभावना है। ऐसी परिस्थिति में कंपनी के वाहन स्वामियों के चालक एवं परिचालकों को अपनी एवं अपने परिवार की आजीविका चलाना बड़ी मुश्किल हो रखा है। क्योंकि कंपनी के सभी बसें लॉकडाउन के कारणिपिछले 22 मार्च से खड़ी है। कंपनी के चालक परिचालक इन्हीं बसों के संचालन पर पूर्ण रूप से निर्भर रहते है। उन्होंने कहा कि कंपनी के चालक एवं परिचालकों की दयनीय आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2013 की भांति उन्हें आर्थिक सहायता दी जाय ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
Discussion about this post