कोटद्वार । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और युवा नेता प्रकाश जोशी इन दिनों उत्तराखंड भ्रमण पर हैं । अपने भ्रमण के दौरान वे शनिवार दोपहर कोटद्वार पहुंचे । यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की । हालांकि मुलाकात के दौरान कुछ कांग्रेसी नदारद नजर आए, इससे साफ पता लगा कि कार्यकर्ताओं में अंदर खाने नाराजगी है ।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्यकर्ता जोड़ने और पार्टी को मजबूत करने के टिप्स दिए । साथ ही कहा कि बूथ-बूथ, गांव-गांव जाकर ही पार्टी को मजबूत किया जा सकता है। इससे निश्चित ही कांग्रेस 2022 विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करेगी । उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार को विफल बताते हुए कहा कि जनता अब परिवर्तन की राह पर अग्रसर है 2022 में हम पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएंगे ।


