कोटद्वार : भाबर मण्डल भाजपा द्वारा मोदी रसोई संचालन का शुरू हो गया है. राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर में स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा शुभारंभ कर दिया गया. मोदी रसोई का शुभारम्भ करते हुए डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा बताया गया मोदी रसोई लगातार 500 से 700 भोजन पैकेट जरुरतमंद एवं असहाय मजदूरों को उपलब्ध करा रही है. देश जहां वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है वही कोरोना फाइटर मोदी रसोई जैसे पुनीत कार्य में लगे हुए हैं. उनका लक्ष्य है कि कोई भी जन भूखा ना सोये.
वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा भाबर के सफाई कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मी एसआई संदीप शर्मा, शेखर सैनी को शॉल ओढाकर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया. आपको बताते चले कि यह रसोई लॉकडाउन की समय अवधि 03 मई तक सुचारू रूप से चलेगी मोदी रसोई में लगे कार्यकर्ताओं को स्वयं भी सुरक्षित रहने को लेकर मास्क ग्लब्स, सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया एवं भोजन करने आए हुए 200 मजदूरों को मास्क वितरण किए गए. रसोई के शुभारंभ में मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, मंडल महामंत्री गौरव जोशी, दिनेश जोशी, मंजू ज़ख्मोला, पार्षद गायत्री भट्ट, सौरभ नोटियाल, मनीष भट्ट, मनोज पांथरी, लता बलूनी, पूनम खंतवाल, सिमरन बिष्ट, कोषाध्यक्ष मंजुल डबराल, नवल किशोर आदि मौजूद रहे.
Discussion about this post