कोटद्वार । गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के शिव मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना कर रहे हैं। शिव भक्तों ने शिवलिंग पर दूध और गंगाजल चढ़ाकर विधि विधान से पूजा की और व्रत रखा । कई स्थानों पर भंडारे भी किए जा रहे हैं। शिवरात्रि पर्व को लेकर ऐतिहासिक सिद्धबली मंदिर, गीता भवन मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर घराट, लक्ष्मीनारायण मंदिर, सहित अन्य सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। श्रद्धालु भगवान शिव को बेल पत्र, फल-फूल, मिष्ठान चढ़ाकर दुग्धाभिषेक कर रहे हैं। पर्व को लेकर मंदिरों को फूलों व लाइटों से सजाया गया है । पुजारियों ने प्रात: काल ही शिवलिंग को स्नान कराकर रुद्राभिषेक किया। शिव परिवार की प्रतिमाओं को भी स्नान कराया गया। व्रतधारी श्रद्धालुओं का कहना था कि भगवान शिव व पार्वती की पूजा अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होता है । कई मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया । शिवरात्रि के मौके पर सभी शिवालयों में घोटे का भी प्रसाद श्रद्धालुओं को बांटा जा रहा है। शिवालयों में पूरा दिन घोटा तैयार होगा। युवक तो खास तौर से घोटा पीने के लिए ही मंदिरों में पहुंच रहे हैं ।


