posted on : मई 27, 2022 4:51 अपराह्न
कोटद्वार । शहर में फुटपाथ और सड़क पर हुए अतिक्रमण पर बुधवार को नगर निगम व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है । शहर के लालबत्ती चौक, पटेल मार्ग, गोखले मार्ग, स्टेशन रोड़ आदि जगहों पर अतिक्रमण ने बुरा हाल कर रखा है। हालात ये हैं कि बाइक को निकालने में भी घंटों लग जाते हैं। गोखले मार्ग पर आते ही सब्जी की फड़ और ठेली वालों में भगदड़ मच गई। वे अपना सामान लेकर गली कूचों की ओर भाग गए। कुछ व्यापारी सड़क पर सजा अपना समान समेटने लग गए । वही शहर के कुछ समाजसेवियों का कहना है कि नगर निगम अस्थाई अतिक्रमण को तो हटा रहा है किंतु स्थाई अतिक्रमण को हटाने की जहमत तक नहीं उठा रहा है जबकि हाईकोर्ट ने स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया हुआ है ।


