posted on : मई 28, 2023 4:10 अपराह्न
कोटद्वार । जनपद में चारधाम यात्रा प्रचलित है जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल ने शुक्रवार को कोतवाली कोटद्वार परिसर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, आवागमन को सुदृढ़ बनाये रखने, बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने व सड़कों पर खडे अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के सम्बन्ध में ई-रिक्शा चालकों की मीटिंग ली गयी। जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ई-रिक्शा चालक अपने-अपने निर्धारित रूट पर ही अपने-अपने ई-रिक्शा को चलायेंगे । ई- रिक्शा में मानकों के अनुसार ही सवारियों को बैठाया जायेगा। सवारियों से मानकों के अनुसार ही किराया लिया जाएं । प्रत्येक रूट में एक मुंशी नियुक्त किया जायेगा, जो सभी को नम्बर वार चलवायेगा । निर्धारित स्टैण्ड पर ही ई-रिक्शा को पार्क किया जायेगा। स्टैण्ड की क्षमता के अनुसार ही ई-रिक्शा का स्टैण्ड में पार्क किया जायेगा। ई-रिक्शा वाहनों के आगे-पीछे स्पष्ठ रूप से नम्बर अंकित किया जायेगा।


