नैनीताल: क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में अचानक ग्राम प्रधान ने अवर अभियंता पर पांच-पांच सौ के नोट उछाल दिए। इस वाकये ने अधिकारियों को सकते में ला दिया और हंगामा मच गया। इसके बाद सीडीओ ने अवर अभियंता को जमकर फटकार लगाई।
दरअसल नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय के सभागार में 02 साल बाद सोमवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई। इस हंगामेदार बैठक के दौरान ग्राम प्रधान सिरोड़ी ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाकर लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता पर पांच-पांच सौ के नोट उछाल दिए, जिससे हंगामा मच गया।
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि, अवर अभियंता बिना पैसे लिए कोई कार्य करने को तैयार नहीं। ग्राम प्रधान सिरौड़ी नीमा बिष्ट ने लघु सिंचाई विभाग पर लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि, कई बार निर्माण कार्यों की एमबी किए जाने की गुहार लगाए जाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही, जबकि लगातार कमीशन भी दिया जा रहा है। वहीं जब इसका जवाब देने के लिए संबंधित विभाग के अवर अभियंता जैसे ही खड़े हुए, नीमा बिष्ट ने अपने पर्स से पांच-पांच सौ के नोट निकालकर अवर अभियंता के ऊपर बौछार कर दी। कहा कि लगातार कमीशन मांगा जा रहा है।
इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए बैठक में मौजूद सीडीओ डा. संदीप तिवारी ने अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी और जल्द एमबी करने के निर्देश दिए। साथ ही चेताया कि यदि कार्यों में लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी।
वहीं ग्राम प्रधान शेखर दानी ने क्षेत्र में सिंचाई योजनाओं के अस्त-व्यस्त पड़े होने का मुद्दा उठाकर आरोप लगाया कि अधिकारी और कर्मचारी गांवों का बिना सूचना दिए ही दौरा करते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी ही नहीं दी जाती। बाद में क्षेत्र की जनता हमसे सवाल पूछती है। ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी ने पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यों को गंभीरता से निदान के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत, प्रभारी बीडीओ खीमानंद शर्मा, मनोज पडलिया, पंकज निगल्टीया, प्रेम नाथ गोस्वामी, रीता तिवारी आदि मौजूद रहे।