कोटद्वार। बुधवार अपराह्न के समय पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के लंगूरी गांव में नाप खेतों में अचानक आग भड़क गयी…देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कार लिया.. आग की चपेट में सड़क पर खड़ी एक बोलेरो पिकप और एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई… तो वहीं आग विकराल रूप धारण करते हुए दिउसा गांव के समीप पहुंच गई…. जहां पर ग्रामीणों के घरों के आसपास रखी लकड़ी जलकर राख हो गई.
सूचना पर मटियाली रेंज के रेंजर बिशन जोशी व वन कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं वन सरपंच ममता देवी ने राजस्व निरीक्षक को लिखित में प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने लंगूरी गांव के समीप खेत में आग लगा दी जो की गांव के आसपास पहुंच गई और सड़क पर खड़ी एक बुलेरो पिकप व एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई.


