कोटद्वार । हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता बुधवार को दीपक बजरंगी, गढ़वाल मंडल सचिव की अध्यक्षता में तहसील परिसर पहुंचे जहां पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया की शहर में प्रत्येक मंगलवार को मीट मांस की दुकानें बंद रखी जाती थी किंतु वर्तमान समय में नगर निगम क्षेत्र की मीट मांस की दुकानें मंगलवार को खुली रहती हैं जो कि पूर्व व्यवस्था के विरुद्ध है उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में खुले में मांस और मछली की बिक्री भी जोर शोर से हो रही है साथ ही नगर में कई ऐसे मांस की दुकानें संचालित हो रही हैं जिनके पास लाइसेंस भी नहीं है । हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मंगलवार को पूर्व की भांति ही मांस की दुकानों को बंद रखा जाए व बगैर लाइसेंस के मांस बेचने वालों को त्वरित कार्रवाई करते हुए बंद किया जाए और साथ ही मांस की दुकानों में बिकने वाले मांस को स्लाटर हाउस के माध्यम से विक्रित किया जाए ।


