posted on : दिसंबर 13, 2023 4:55 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): बड़कोट तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरसाली के ऊपर से 11 केवी की हाईटेंशन तार गुजर रही है। जिसको हटाने के लिए ग्रामीण कई बार विधायक सहित उर्जा निगम के अधिकारियों से मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। खरसाली गांव के सुशील तोमर ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के ऊपर हाईटशन तार गुजर रही है । जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है । वही स्कूल के समीप गांव का पंचायती चौक है जहां पर 12 गांव की पट्टी के सोमेश्वर देवता के मेले का आयोजन किया जाता है बरसात में हाईटेंशन तारों से अधिक खतरा बना रहता है जो कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों व शिक्षकों को भी कभी भी हादसे का शिकार बना सकता है। तोमर ने कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन और ऊर्जा निगम इस हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ऊर्जा निगम के एसडीओ बड़कोट गिरिराज का कहना है कि अभी तक खरसाली से लिखित शिकायत नहीं आई है । लिखित शिकायत आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी


