posted on : सितम्बर 8, 2024 7:05 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुये थानाध्यक्ष हर्षिल जगत सिंह के नेतृत्व में *हर्षिल पुलिस द्वारा कल की रात्रि में पुलिस चौकी झाला के पास रोशन लाल पुत्र चुन्नु लाल निवासी भंगेली, PO गंगनानी, उत्तरकाशी को बिना नम्बर की स्कूटी से अवैध शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से 14 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना हर्षिल पर 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम
- HC नरविन्द सिंह
- PRD परमेश्वर नौटियाल