posted on : अप्रैल 1, 2024 5:35 अपराह्न
कोटद्वार । पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार ने गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशियों को खुला पत्र लिखा है । पूर्व सैनिकों ने माध्यम से गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की हो रही भारी उपेक्षा और इसी के अंतर्गत गढ़वाल के द्वार कोटद्वार की कुछ अहम विषयो के विषय मे प्रश्न पूछ कर सांसद प्रत्याशियों से अपना रोड मैप कोटद्वार आगमन पर स्पष्ट करने की अपील की । पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार का मानना है कि 1957 जब से गढ़वाल संसदीय सीट बनी है इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा सरकारों के द्वारा की गई है जिसके कारण यह संसदीय क्षेत्र मूल भूत समस्याओं के लिए भी एक 18 वीं लोकसभा के लिए एक पुरोधा की बाट जो रहा है जबकि इस सीट का वर्जस्व और दबाव भारतीय राजनीति में प्रारंभ से ही रहा है। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार का मानना है कि इस बार गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से ऐसा प्रतिनिधि देश की संसद मे जाए जो क्षेत्र के विषय को प्रासंगिक और निर्भीक होकर संसदीय क्षेत्र के विकाश के रोड मैप को धरातल पर उकेरने का काम कर सके।