posted on : जून 29, 2023 6:16 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में जी 20 की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में राजनीति विज्ञान विभाग व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान वसुधैव कुटुंबकम शीर्षक पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसके परिणाम शनिवार को घोषित किए गए । जिसमें आश्रिति रावत एमएससी द्वितीय सेम गणित ने तृतीय स्थान, तानिया रावत बीए प्रथम सेम ने द्वितीय स्थान व सपना रावत एमएससी द्वितीय सेम गणित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि वसुधैव कुटुंबकम का वाक्य इस विश्वास का प्रतिनिधित्व करता है कि विश्व के सभी प्राणियों को एक दूसरे के प्रति दया करुणा का भाव रखना चाहिए व शांति एवं सदभाव के साथ रहने का प्रयास करना चाहिए। राजनीति विज्ञान की विभाग प्रभारी डॉ सीमा चौधरी ने इस संदर्भ में कहा कि वसुधैव का अर्थ होता है पृथ्वी और कुटुम्ब का अर्थ होता है परिवार इस तरह इसका संयुक्त अर्थ होता है पृथ्वी एक परिवार है। निर्णायक मंडल में डॉ जुनिश कुमार इतिहास विभाग, डॉ कपिल देव थपलियाल हिन्दी विभाग तथा डॉ पूनम गैरोला राजनीति विज्ञान ने अपना योगदान दिया।


