देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा बार-बार मतदान किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. हरीश रावत के ट्वीट के बाद इस मामले में बवाल खड़ा हो गया. हरीश रावत ने चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की थी.
https://twitter.com/harishrawatcmuk/status/1496064387446353924?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1496064387446353924%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhindi%2Futtarakhand%2Fcity%2Fdehradun%2Fcase-filed-in-didihat-over-fake-postal-voting-video-tweeted-by-harish-rawat%2Futtarakhand20220224065419318
<
p style=”text-align: justify;”>ये था पूरा मामला: बताते चलें कि बता दें कि तीन दिन पहले पोस्टल बैलेट से मतदान में धांधली का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस वीडियो में सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति कथित तौर पर गलत तरीके से एक ही उम्मीदवार को बार-बार वोट डाल रहा था. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो वायरल किया था.